पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बंगाल में जहां इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच मुकाबला है, तो वहीं असम में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी पर भी सभी की निगाहें टिकी हैं. गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद ही रुझानों का आना शुरू हो गया. बंगाल में 50 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. इन रुझानों में बीजेपी से आगे तृणमूल है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Counting of the votes for four states- Tamil Nadu, West Bengal, Kerala, Assam and one Union Territory, Puducherry has started. Early trends for 50 seats in Bengal shows TMC ahead of the BJP. Watch the video for more information.