बंगाल में एक्टिव आतंकी ग्रुप, वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश: दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष का कहना है कि बंगाल में आतंकी ग्रुप एक्टिव हैं और यहां वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश हो रही है.

Advertisement
बीजेपी नेता दिलीप घोष बीजेपी नेता दिलीप घोष

aajtak.in

  • कोलकाता ,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • बंगाल में आतंकी ग्रुप एक्टिव: दिलीप घोष
  • ‘मोदी-शाह के आने से क्यों डरती हैं ममता’

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन बयानबाजी का दौर जारी है. बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है और कहा है कि बंगाल में आतंकी ग्रुप एक्टिव हैं. दिलीप घोष ने कहा कि राज्य को वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है.

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख दिलीप घोष ने बयान दिया है कि जब हमारे नेता दिल्ली से बंगाल आते हैं, तो ममता बनर्जी को डर लगता है. जब बापू गुजरात से आते हैं तो आप उनका सम्मान करते हैं, लेकिन जब पीएम मोदी-अमित शाह उसी स्थान से आते हैं तो उनसे क्यों डरते हैं?

दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल को वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है, यहां पर आतंकी संगठन एक्टिव हैं. हम इस स्थिति को बदलना चाहते हैं. 
 

Advertisement

Mamata ji is scared when our leaders come from Delhi. When Bapu comes from Gujarat you revere him, why fear when Modi Ji & Amit ji come from same place? There's conspiracy to make West Bengal into West Bangladesh, terror groups are active here, we want to improve it: WB BJP chief pic.twitter.com/iwKm7SgJTn

— ANI (@ANI) November 27, 2020

आपको बता दें कि इससे पहले भी दिलीप घोष की ओर से इस तरह के बयान दिए जा चुके हैं, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बंगाल को दूसरा कश्मीर बताया था. दिलीप घोष लगातार ममता सरकार पर आक्रामक हैं और हमला कर रहे हैं. बीते दिनों बीरभूम जिले के सुरी में दिलीप घोष की रैली में कुछ लोगों ने हमला किया था.

गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी से ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और ममता सरकार को घेरा जा रहा है. दिलीप घोष लगातार अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहे हैं, तो वहीं केंद्र की ओर से भी मंत्री और बड़े नेता बंगाल जा रहे हैं. 

शुक्रवार को ही टीएमसी के बड़े नेता और ममता सरकार में मंत्री रहे शुवेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में आ सकते हैं. शुवेंदु अधिकारी की टीएमसी के कार्यकर्ताओं में पकड़ मानी जाती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement