बिहार के मोकामा में हुए गोलीकांड को लेकर सियासत गरमा गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, 'सत्ता में बैठे हुए लोग आप संरक्षण दे रहे अपराधियों का.' उन्होंने आरोप लगाया कि मोकामा में विपक्षी दल के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और नामजद प्राथमिकी होने के दो दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.