तेजस्वी यादव के मामले पर राष्ट्रीय जनता दल की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं. यह भी कहा गया कि तेजस्वी के दो पते और दो EPIC नंबर कैसे हो सकते हैं. विपक्ष के नेता के आचरण पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि उनका डबल EPIC नंबर है, तो डबल भाषा, डबल स्टैंडर्ड और डबल चेहरा भी है.