आरजेडी से निकाले जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है. उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल से मिलता-जुलता है. तेज प्रताप यादव ने कहा, 'क्योंकि हम जानते थे कि कुछ चंद टाइप के जो लोग होंगे वो हमारे साथ खेल कर सकते हैं. इसलिए हमने अपने सूझबूझ के साथ हमने इस संगठन को 2020 में ही इसका निर्माण करने का काम किया था.' तेज प्रताप अपनी छवि को लालू प्रसाद यादव की तरह गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी नई पार्टी से आरजेडी को सीधा नुकसान होने की आशंका है.