जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने बिहार में भाजपा और एनडीए को चुनौती देते हुए कहा है कि वे उन्हें सत्ता से हटाए बिना नहीं मानेंगे. उन्होंने दावा किया कि 14 तारीख को चुनाव परिणाम आने पर 'दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा'. किशोर ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवारों को खरीदने, धमकी देने और घरों में कैद करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जन सुराज के लोग डरने वाले नहीं हैं और वे 'दाँत खट्टे कर देंगे'.