प्रधानमंत्री ने बिहार में कहा कि घुसपैठिए वहाँ के युवाओं का रोजगार छीन रहे हैं. इस बयान के बाद घुसपैठियों की जिम्मेदारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच बहस छिड़ गई. एक वक्ता ने कहा कि बिहार सरकार के पास 20 साल में घुसपैठियों द्वारा जमीन हथियाने का कोई आंकड़ा नहीं है. चर्चा में डेमोग्राफी बदलने और 'डेमोग्राफी मिशन' की बात भी सामने आई. एक वक्ता ने कहा, "पानी अब नाक पे आ रहा है पश्चिम बंगाल की डेमोग्राफी बदल गयी 12% से 35% बिहार की डेमोक्रेपी बदल रही है."