चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद बिहार में लाखों नामों के कटने का मामला सामने आया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि लगभग 65 से 66 लाख नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं, जबकि सत्ता पक्ष इसे 'राजनीतिक नौटंकी' बता रहा है.