आम आदमी पार्टी की नेता मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से जंगपुरा तक अपनी चुनावी यात्रा पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि पार्टी ने क्यों उनकी सीट बदली और अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट क्यों दिया. मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों के दिल में केजरीवाल की जगह मजबूत है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण योजनाओं का उल्लेख किया जो दिल्ली वासियों की मदद कर रही हैं.