भोजपुरी सुपरस्टार और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के छपरा स्थित गांव में उनके परिवार ने कई अनसुने किस्से साझा किए. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने खेसारी के बचपन के संघर्ष, दिल्ली में लिट्टी-चोखा बेचने और अपनी खुद की कलाकारी के दिनों को याद किया. वहीं, खेसारी के चाचा मेघनाथ यादव ने बताया कि उनका असली नाम शत्रुघ्न है और कैसे सिर्फ सात साल की उम्र में उन्होंने गाना शुरू कर दिया था. खेसारी की मां ने भी अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताई और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बेटा इतना आगे जाएगा.