बिहार में SIR का पहला ड्राफ्ट जारी हो गया है. यह ड्राफ्ट आज दोपहर 3 बजे वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. SIR प्रक्रिया को लेकर राजनीति गरमाई हुई है और यह सवालों के घेरे में है. राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट की कॉपी दी गई है, जिसमें बीजेपी और जेडीयू सहित सभी प्रमुख दल शामिल हैं. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट में शामिल नहीं है या उसमें कोई त्रुटि है, तो उसे सुधारने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा.