दिल्ली की राजनीति एक बार फिर से चर्चाओं में है. खासकर तब जब कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. 2013 और 2015 में अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराया था, जिससे यह चुनाव संदीप दीक्षित के लिए अपनी मां की हार का बदला लेने का एक खास अवसर बन गया है.