दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उनकी सरकार फिर से बनेगी. वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि AAP चुनाव अधिकारियों पर दबाव बना रही है. मनीष सिसोदिया ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. भाजपा ने इवीएम पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है. चुनाव आयोग ने कहा है कि इवीएम में छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं मिले हैं.