बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. विपक्ष ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनाव बहिष्कार तक की बात कही है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर बिहार में एसआइ आर के नाम पर धाँधली नहीं रुकी तो वो चुनाव का बहिष्कार कर डालेंगे. इंडिया गठबंधन में जल्द ही चुनाव बहिष्कार को लेकर रणनीति बन सकती है, जो पूरे भारत में अमल में लाई जा सकती है.