दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को बुरी पराजय मिली है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली की सीट से हार गए हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे नेताओं ने भी अपनी सीटों पर पराजय झेली है. केजरीवाल का 'कट्टर ईमानदारी' का मॉडल राजधानी में नहीं चल पाया और जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है.