दिल्ली में राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी के दस साल के शासन पर सवाल उठाते हुए चार्जशीट पेश की है। भाजपा का कहना है कि दिल्ली की सरकार के कंगाल होते हुए आप विधायकों ने अपनी संपत्ति बढ़ाई। खंडेलवाल ने चांदनी चौक के दस विधानसभाओं का दौरा कर विकास का स्तर देखा और बताया कि टूट चुकी सड़कें अब तक वैसी ही हैं। इन दस वर्षों में कोई नया अस्पताल, कॉलेज या फ्लाईओवर नहीं बना है।