बिहार में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री ने महिला स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये जमा कराए हैं. इससे पहले केंद्र सरकार ने भी 75 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दिए थे. कुल मिलाकर अब 1 करोड़ महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये पहुँच चुके हैं, जिसकी कुल राशि 10,000 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री ने कहा कि "चुनाव आ रहा है आप लोग ध्यान रखिएगा, ध्यान दीजिएगा. केंद्र के सहयोग से बिहार में खूब काम हो रहा है."