प्रधानमंत्री मोदी बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे. बिहार के मगध क्षेत्र में पीएम मोदी ने गया जी में एक बड़ी रैली को संबोधित किया और 13,000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी. पीएम ने बिहार दौरे में विपक्षी दलों पर लालटेन राज़ और भ्रष्टाचार को लेकर प्रहार किए. पीएम मोदी ने एक बार फिर घुसपैठ के मु्द्दे को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में घुसपैठिए नौजवानों के रोजगार छीन रहे हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.