भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. वहीं, उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात कर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है, जिससे बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. ज्योति सिंह ने कहा, 'मेरे साथ जो हुआ है यहाँ पे मेरे साथ जो अन्याय हुआ वो किसी और महिलाओं के साथ ना हो, मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूँ जिनके साथ ये अन्याय हो रहा है.'