बिहार की राजनीति में इन दिनों गठबंधन को लेकर बड़ा घमासान जारी है. एक तरफ जहाँ आम आदमी पार्टी ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वहीं इंडिया गठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री के चेहरे और एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं. एक दल के प्रतिनिधि ने कहा कि 'अबकी बार बिहार में तेजस्वी सरकार' का नारा दिया जा रहा है, जिस पर कांग्रेस पार्टी की सहमति को लेकर सवाल पूछे गए.