गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं जो कि आगामी चुनाव की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम है. कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार में तेज विकास होगा और बंगाल से घुसपैठिए को हटाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से बंगाल में भय और भ्रष्टाचार व्याप्त रहा है और 15 अप्रैल 2026 के बाद भाजपा की सरकार बनेगी तो बंगाल में बंग गौरव और संस्कृति का पुनर्जागरण होगा.