लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी आज दिल्ली में दो बड़ी रैलियां करने वाले हैं. राहुल आज दिल्ली के पटपड़गंज और ओखला में रैली करेंगे. अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने से पहले कांग्रेस नेता ने आज दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका.
बता दें कि आज ही राहुल गांधी दोबारा दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी एंट्री करने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने पहले सीलमपुर में एक रैली जरूर की थी, लेकिन उसके बाद तबीयत खराब होने की वजह से कुछ कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा था.
मुस्लिम बहुल सीट पर भी रैली
राहुल गांधी आज पटपड़गंज और ओखला विधानसभाओं में रैलियां करेंगे. ओखला विधानसभा मुस्लिम बहुल मानी जाती है, इसलिए राहुल की यह रैली कई मायनों में अहम होगी. पटपड़गंज से कांग्रेस के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष अनिल चौधरी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के अवध ओझा और बीजेपी के रवि नेगी से है.
देवेंद्र यादव का प्रचार करेंगे पायलट
बाहरी दिल्ली के बादली विधानसभा में मौजूद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा हरियाणा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी अलग-अलग कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगे.
aajtak.in