'जम्मू-कश्मीर के युवा तीन खानदानों के खिलाफ, पहली बार दहशतगर्दी के साये के बिना हुई वोटिंग...', श्रीनगर में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया, और अब वे परेशान हैं. ये परिवार सोचते हैं कि उन्हें जम्मू-कश्मीर को लूटने का अधिकार है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन परिवारों की पकड़ में नहीं रहेगा."

Advertisement
पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग बुधवार को हुई है. इन सीटों पर करीब 61.3 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है. अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण की तैयारियों में लग गए हैं. इसी क्रम में आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रैली को संबोधित किया है और पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि, कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है.

Advertisement

क्या बोले पीएम मोदी?
उन्होंने कहा कि, पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना ये वोटिंग हुई. हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से बाहर निकले. किश्तवाड़ में 80% से ज्यादा वोटिंग, डोडा में 71% से ज्यादा वोटिंग, रामबन में 70% से ज्यादा और कुलगाम में 62% से ज्यादा वोटिंग हुई है. अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए हैं. ये नया इतिहास बना है, ये नया इतिहास जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रचा है.’

ये नया कश्मीर हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने श्रीनगर रैली को उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज इतनी बड़ी संख्या में आप आए हैं. नौजवानों का ये उत्साह, बुजुर्गों की आंखों में शांति का संदेश और इतनी बड़ी मात्रा में माताएं-बहनें… ये नया कश्मीर है.’

Advertisement

पीएम मोदी ने इसके साथ ही हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है. उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ आज मैं आपके बीच आया हूं. मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं. मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं.’

श्रीनगर में रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने बंपर वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की 'मोहब्बत की दुकान' पर पलटवार करते हुए कहा, "इन लोगों ने नफरत की दुकानें खोल रखी हैं. स्कूल जलते रहे, नौजवान पढ़ाई से महरूम रहे और इनके हाथों में पत्थर थमाए गए."

'तीन परिवारों ने कश्मीर को किया बरबाद'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया, और अब वे परेशान हैं. ये परिवार सोचते हैं कि उन्हें जम्मू-कश्मीर को लूटने का अधिकार है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन परिवारों की पकड़ में नहीं रहेगा." जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हिमायती पार्टियों को खारिज कर दिया है. यहां की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूरा भरोसा है. श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता का प्रधानमंत्री ने तहेदिल से आभार भी जताया. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement