Jammu Kashmir Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.

Advertisement
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:25 AM IST

नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.  पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा जिन नामों को अंतिम मंजूरी मिली और फिर  नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है, वो इस प्रकार हैं-  

01. सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी - पंपोर

Advertisement

02. मोहम्मद खलील बंद - पुलवामा

03. मोहि-उद-दीन मीर - राजपोरा

04. शौकत हुसैन गनी - ज़ैनपोरा

05. शेख मोहम्मद रफ़ी - शोपियां

06. सकीना इट्टू - डी.एच. पोरा

07. पीरजादा फ़िरोज़ अहमद - देवसर

08. चौधरी जफर अहमद - लारनू 

09. अब्दुल मजीद लारमी - अनंतनाग पश्चिम

10. डॉ. बशीर अहमद वीरी - बिजबेहरा

11. रेयाज अहमद खान - अनंतनाग पूर्व

12. अल्ताफ अहमद कालू - पहलगाम

13. मेहबूब इक़बाल - भद्रवाह

14. खालिद नजीब सोहरवर्दी- डोडा

15. अर्जुन सिंह राजू - रामबन

16. सज्जाद शाहीन - बनिहाल

17. सजाद किचलू - किश्तवाड़

18. पूजा थोकुर - पैडेर-नागसानी

ये भी पढ़ें: नारेबाजी, पार्टी दफ्तर में हंगामा, फिर बदल गई लिस्ट... जम्मू-कश्मीर BJP दफ्तर में टिकट पर घमासान

आपको बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच लंबी बातचीत के बाद सोमवार को राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई. सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के अनुसार नेशनल कांफ्रेंस 51 जबकि कांग्रेस 32 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा दोनों पार्टियों के गठबंधन में शामिल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी को एक-एक सीट दी गई है.

Advertisement

तीन चरणों में विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होंगे. 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किए जाने की उम्मीद है. आर्टिकल 370 हटाए जाने और केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किए जाने के बाद, जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा.

साल 2019 से, जम्मू-कश्मीर को एक केंद्र शासित प्रदेश के रूप में शासित किया गया है, जिसमें प्रमुख शक्तियां उपराज्यपाल के पास हैं. मौजूदा वक्त में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः एक कश्मीरी पंडित, एक महिला उम्मीदवार, जानें बीजेपी के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट में क्या है खास

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement