लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में हैं. बेगूसराय में कन्हैया कुमार की अगुवाई में कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी अभी पटना भी नहीं पहुंचे थे कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में दावेदारी का सिलसिला तेज हो गया है. मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने बिहार विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर दावेदारी कर दी है.
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्तादेव ज्योति ने कहा है कि पिछले दिनों पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ये प्रस्ताव पारित हुआ था कि पार्टी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने अति पिछड़ा समाज से आने वाले मुकेश सहनी को बिहार चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने पर डिप्टी सीएम बनाने की मांग भी की.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बेगूसराय में कन्हैया की पदयात्रा में हुए शामिल, 4 महीने में चुनावी राज्य बिहार के तीसरे दौरे पर
वीआईपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पिछड़ा के बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने और अति पिछड़ा समाज से आने वाले मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने में किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि वीआईपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मार्च महीने में हुई थी. पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई प्रस्ताव पारित किए गए थे.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: 'चुनाव आ गया, सब लोग दिखाई देंगे...', राहुल गांधी के बिहार दौरे पर जेडीयू ने कसा तंज
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने यह ऐलान किया था कि हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी दावा किया था कि वीआईपी के पास आठ से 10 फीसदी वोट है और सूबे की 150 सीटों पर हम नतीजे प्रभावित करने की ताकत रखते हैं. मुकेश सहनी ने 40 सीटें जीतने का लक्ष्य बताते हुए ये भी दावा किया था कि महागठबंधन की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम वीआईपी से होगा.
शशि भूषण कुमार