कांग्रेस ने नकारा, अजित पवार ने स्वीकारा... NCP से इन बागियों को भी टिकट

अजित पवार की एनसीपी ने आगामी महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में दो पूर्व कांग्रेस विधायक शामिल हैं, जिन पर विधान परिषद में क्रॉस वोटिंग के आरोप हैं. एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर एनसीपी 52-54 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी.

Advertisement
NCP चीफ अजित पवार NCP चीफ अजित पवार

आदित्य बिड़वई

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

एनडीए गठबंधन में शामिल अजित पवार की एनसीपी ने अपने 38 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें दो विधायक ऐसे हैं जो कांग्रेस से आए और उन्हें टिकट मिल गया. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि जिन दो कांग्रेस से आए विधायकों को अजित पवार ने टिकट दिया है, उन पर विधान परिषद में क्रॉस वोटिंग के आरोप हैं.

Advertisement

अजित गुट की लिस्ट में पहला नाम इगतपुरी से हिरामण खोसकर का है. उन्हें अजित पवार की NCP ने टिकट दिया है. खोसकर पहले कांग्रेस में थे लेकिन विधान परिषद् चुनाव के दौरान उनपर क्रॉस वोटिंग के आरोप लगे. बताया जाता है कि, उन्होंने शरद पवार से भी संपर्क साधा था लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद उन्होंने अजित पवार NCP का हाथ थामा और उन्हें टिकट मिला.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: MVA में 85-85 सीटों पर लड़ेंगे तीनों दल... सहयोगियों के लिए भी छोड़ी इतनी सीट

दूसरा नाम है, सुलभा खोडके का, जिन्हें अजित पवार की NCP ने अमरावती शहर से टिकट दिया है. सुलभा खोडके अमरावती से कांग्रेस की विधायक रही हैं. क्रॉस वोटिंग के बाद उन्हें कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था. अब उन्हें अजित पवार की पार्टी ने टिकट दिया है. गौरतलब है कि उनके पति संजय खोडके अजित पवार के करीबी माने जाते हैं.

Advertisement

महायुति में सीट शेयरिंग 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार की पार्टी एनसीपी एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जिनमें बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना शामिल है. गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है, जहां बीजेपी 152-155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 78-80 सीटें मिलने की उम्मीद है और एनसीपी 52-54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव गुट ने जारी की पहली लिस्ट, 65 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान

अजित पवार को मिली 38 सीटें

अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने अपने 38 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. आने वाले समय में पार्टी और भी उम्मीदवार उतार सकती है. एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम की भूमिका अदा कर रहे अजित पवार बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे. बारामती पुणे में पड़ता है और पवार फैमिली के लिए यह सीट काफी अहम है. पिछले विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने 165,000 वोट मार्जिन से जीत दर्ज की थी.

किरण लम्हाटे को अहमदनगर से मिला टिकट

अजित पवार NCP ने अपनी पहली लिस्ट में किरण लम्हाटे को अहमदनगर के अकोले विधानसभा सीट टिकट दिया है. किरण लम्हाटे वही आदिवासी नेता हैं जो कुछ समय पहले महाराष्ट्र में धनगर या चरवाहा समुदाय खुद को ST कैटेगरी में शामिल करने और आरक्षण की मांग को लेकर मंत्रालय में तीसरी मंजिल से कूद गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: NCP अजित पवार गुट ने जारी की 38 प्रत्याशियों की लिस्ट

दिलचस्प बात यह है कि जुलाई, 2023 को जब अजित पवार ने शपथ ली थी, तब उनके साथ कैम्प में किरण लम्हाटे साथ गए थे, लेकिन कुछ दिन बाद वो वापस शरद पवार कैम्प के पास लौट आए, लेकिन जब फिर सत्ता बदली तो शरद पवार कैम्प को छोड़कर वो वापस अजित पवार की पार्टी में चले गए. उस वक्त उनका यह यू-टर्न काफी चर्चा में था.

दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट

अजित पवार NCP ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है. इनके नाम हसन मुश्रीफ और नजीब मुल्ला हैं. कागल से मुश्रीफ को टिकट दिया गया है, जबकि मुंब्र-कलवा से नजीब को मैदान में उतारा गया है.

हसन मुश्रीफ एनसीपी के उन 18 विधायकों में से एक हैं जिन्होंने अजित पवार के साथ पार्टी के खिलाफ बगावत की थी. अजित पवार के साथ बागी हुए जिन 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ ली थी, उनमें हसन मुश्रीफ भी हैं. वो पहले भी मंत्री पद पर रह चुके हैं.

राबोडी के पूर्व पार्षद नजीब मुल्ला कभी शरद पवार के सिपहसालारों के करीबी थे, लेकिन उन्होंने पार्टी से बगावत करके अजित पवार NCP जॉइन की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement