महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र और गुजरात में दीवार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कई गुजराती बड़े सुख के साथ रहते हैं. क्यों अमित शाह और मोदी सुख में नमक डालने का काम कर रहे हैं. ये दोनों कुछ समय बाद चले जाएंगे लेकिन यदि वो दीवार रह गई तो क्या होगा?
क्या बोले उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ पत्रकार मुझे अमित शाह की एक क्लिप दिखा रहे थे. जिसमें वो कह रहे थे कि उद्धव जी 370 हटाने का विरोध करने वालों के साथ आज आप खड़े हैं. मैं अमित शाह को बताना चाहता हूं कि 370 जब हटाया जा रहा था तब शिवसेना आपके साथ बैठी थी. आप भूल गए होंगे.
ठाकरे ने आगे कहा कि हम आपके साथ थे आपने हमें धोखा दिया और हम कांग्रेस के साथ गए. यह बात आपको पच नहीं रही है. मैं आपको याद दिला दूं कि आप भी जब कश्मीर गए थे तब महबूबा मुफ़्ती और मुफ़्ती मोहम्मद सईद के साथ आप बैठे थे. उस वक्त आपकी बुद्धि कहां गई थी, हिंदुत्व कहां गया था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्रः राहुल गांधी ने फिर किया 'खटाखट खटाखट' पैसे देने का वादा, बोले- मैं गरीबों के साथ और पीएम मोदी...
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब कश्मीर में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे थे और कश्मीरी पंडितों को मारा जा रहा था तब मोदी और शाह नहीं थे. बल्कि तब बाला साहब ठाकरे ने ही उन्हें महाराष्ट्र में आसरा दिया था. शिवसेना नेता ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा महाराष्ट्र के चुनाव में उछाला जा रहा है. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन महाराष्ट्र चुनाव के वक्त इस मुद्दे को क्यों उछाला जा रहा है.महाराष्ट्र चुनाव से इस मुद्दे का क्या लेना देना. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
गणेश शंकर