झारखंड चुनाव: पहले चरण के मतदान में 900 से अधिक मतदाताओं की उम्र 100 पार

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 900 से अधिक मतदाताओं की उम्र सौ साल से अधिक है, वहीं 11.84 लाख वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य में पहला फेज का चुनाव 13 नवंबर को होगा.

Advertisement
पहले चरण में 900 से अधिक मतदाताओं की उम्र सौ साल से अधिक पहले चरण में 900 से अधिक मतदाताओं की उम्र सौ साल से अधिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. इस बार होने वाले मतदान के पहले चरण में 900 से अधिक मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के हैं. जिनमें 533 महिलाएं हैं. पहले चरण में राज्य की  43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. शुक्रवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि झारखंड में पहले चरण में होने वाले चुनाव में 995 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र सौ साल से अधिक है. इनमें 462 पुरुष और 533 महिलाएं हैं. मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल वोटरों की संख्या 2.60 करोड़ है, इसमें 1.13 लाख ऐसे वोटर हैं, जो 85 साल से अधिक उम्र के हैं.

Advertisement


चुनाव आयोग ने कहा कि है कि झारखंड के तमाम मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर हैं. इन सभी केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मतदाताओं की सुविधा के लिए पोलिंग स्टेशन पर व्हीलचेयर उपलब्ध रहेंगे साथ ही वोटरों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए ढाल वाले रैंप की सुविधा रहेगी. आयोग ने कहा कि सभी केंद्रों पर वोटरों की जरूरत की तमाम व्यवस्था रहेगी.

वरिष्ठ नागरिकों की पहचान की जाए और उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों पर टैग किया जाए
चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि दिव्यांग मतदाताओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सुविधा दी जाए. आयोग ने आगे कहा है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों की पहचान की जाए और उन्हें उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर टैग किया जाए और आवश्यक दिव्यांगता-विशिष्ट व्यवस्था की जाए. ताकि इन लोगों को मतदान के दिन सहज और सुविधाजनक मतदान करने का अनुभव हो. एक अधिकारी ने बताया कि वोटिंग के दिन वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी.

Advertisement

11 लाख से अधिक नए मतदाता

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामंकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है, पहले चरण के लिए नामंकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 11.84 लाख वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.  विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा पहला चरण 13 नवंबर को और दूसरा 20 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement