झारखंडः दूसरे फेज में 127 उम्मीदवार करोड़पति, 148 पर आपराधिक मामले दर्ज, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के टिकट पर पाकुड़ से चुनाव लड़ रहे अकील अख्तर दूसरे फेज में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 99.51 लाख रुपये की चल संपत्ति और 402 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है, जो कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके बाद दूसरे नंबर पर धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय हैं.

Advertisement
झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे फेज का मतदान होना है (फोटो- पीटीआई) झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे फेज का मतदान होना है (फोटो- पीटीआई)

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

झारखंड में दूसरे फेज का चुनाव 20 नवंबर को होना है. इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे फेज में 127 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर सबसे अमीर कैंडिडेट हैं, जिन्होंने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी घोषित की है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें 522 उम्मीदवारों में से 127 (यानी 24 प्रतिशत) करोड़पति हैं, जबकि 148 (28 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसमें कहा गया है कि 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने खुलासा किया है कि उनके खिलाफ हत्या, रेप और हत्या के प्रयास सहित गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर सबसे अमीर

रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के टिकट पर पाकुड़ से चुनाव लड़ रहे अकील अख्तर दूसरे फेज में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 99.51 लाख रुपये की चल संपत्ति और 402 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है, जो कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके बाद दूसरे नंबर पर धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय हैं, जिनके पास लगभग 137 करोड़ रुपये की संपत्ति है, और इसी सीट से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मोहम्मद दानिश हैं, जिनके पास लगभग 32 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वर महतो ने 100 रुपये की संपत्ति घोषित की

दूसरी ओर महेशपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के उम्मीदवार एलियन हंसदक ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है, जबकि सिल्ली से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वर महतो ने 100 रुपये की संपत्ति घोषित की है और खिजिर से एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र उरांव ने लगभग 2,500 रुपये की संपत्ति घोषित की है.

Advertisement

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामल दर्ज?

आपराधिक मामलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक 32 में से 14 (44 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बहुजन समाज पार्टी के 24 में से 8 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के 42 प्रतिशत 12 में से 5 उम्मीदवारों पर, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 25 प्रतिशत 20 में से 5 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गंभीर आपराधिक आरोपों की बात करें तो भाजपा के 12 उम्मीदवारों (38 प्रतिशत) पर ऐसे मामले दर्ज हैं, इसके बाद बसपा के 5 उम्मीदवार (21 प्रतिशत) और कांग्रेस 4 (33 प्रतिशत) और आजसू पार्टी के 4 (67 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर ऐसे केस दर्ज हैं. कुल 12 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की घोषणा की है, जिसमें एक व्यक्ति पर रेप का आरोप है, तीन उम्मीदवारों ने हत्या से संबंधित आरोपों की घोषणा की है, जबकि 34 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास से संबंधित आरोपों का खुलासा किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement