'मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन, अब कुश्ती में वापसी संभव नहीं', नामांकन के बाद बोलीं विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने नामांक भरते समय कहा है कि अब वह फुल टाइम पॉलिटिशियन हैं. कुश्ती में उनकी वापसी संभव नहीं है. उन्होंने कहा,'मेरे पास जिम्मेदारियां हैं. मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन हूं. मैं यह नहीं देखती कि मेरा प्रतिद्वंद्वी कौन है. मैं देखती हूं कि उसकी कमजोरी क्या है.'

Advertisement
Vinesh Phogat Vinesh Phogat

अनमोल नाथ

  • चंडीगढ़,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेसलर विनेश फोगाट की उम्मीदवारी के बाद जुलाना सीट चर्चा में आ गई है. रेसलर विनेश को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इस बीच महिला पहलवान ने नामांकन कर दिया है. एसडीएम कार्यालय में पर्चा दाखिल करने के बाद विनेश ने आज तक से बात की.

विनेश ने कहा,'अब मैं जंग के मूड में हूं. सभी कार्यकर्ताओं ने काम किया है. हमें हर कार्यकर्ता और टिकट चाहने वाले का सम्मान करना चाहिए. मैं अब कुश्ती में वापस नहीं जा सकती. मैं सार्वजनिक जीवन में हूं. मेरे पास जिम्मेदारियां हैं. मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन हूं. मैं यह नहीं देखती कि मेरा प्रतिद्वंद्वी कौन है. मैं देखती हूं कि उसकी कमजोरी क्या है.' बीजेपी पर निशाना साधते हुए विनेश ने कहा कि गोपाल कांडा को समर्थन देना दिखाता है कि भाजपा हमेशा अपराधियों के साथ है. 

Advertisement

जुलाना से कौन-कौन मैदान में?

जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट, बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी और जेजेपी ने अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को टिकट दे दिया है. अब जुलाना की लड़ाई में दो महिला पहलवान के साथ पूर्व पायलट और एक बार के विधायक अमरजीत सिंह ढांडा मैदान में हैं. जींद जिले की इस सीट पर बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है. कांग्रेस इस सीट पर 2005 में जीती थी.

AAP ने जुलाना में उतारी WWE रेसलर

आम आदमी पार्टी ने इस सीट से डब्लूडब्लूई महिला रेसलर कविता दलाल (Kavita Dalal) पर दांव खेला है. कविता दलाल कुछ समय पहले AAP में शामिल हुई थीं. जींद जिले की रहने वाली कविता यूपी के बागपत जिले में स्थित बिजवाड़ा गांव की बहू हैं. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत की पहली महिला रेसलर हैं. कविता ने पिछले दिनों सूट-सलवार में रेसलिंग करके सुर्खियां बटोरी थी.

Advertisement

कितनी है विनेश फोगाट की संपत्ति?

विनेश के नामांकन में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक पूर्व भारतीय पहलवान और वर्तमान में कांग्रेस उम्‍मीदवार विनेश फोगाट की कुल सालाना आय वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13 लाख 85 हजार 152 रुपये है. वहीं इनके पति सोमवीर राठी की सालाना इनकम 3 लाख 44 हजार 220 रुपये है. विनेश फैमिली के पास कुल कैश 2 लाख 10 हजार रुपये है. इसके अलावा विनेश का Axis, SBI और ICICI बैंक में अकाउंट है, जिनमें करीब 40 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. जबकि इनके पति के पास दो बैंक अकाउंट और एक बैंक में 48,000 रुपये की FD है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement