मुंबई: कार से अमेरिकी और सिंगापुर डॉलर समेत 10 करोड़ की विदेशी करेंसी जब्त, जांच में जुटा कस्टम विभाग

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में जांच एजेंसियां तमाम गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. जांच दल SST ने मुंबई में एक कार से अमेरिका और सिंगापुर के डॉलर समेत कई देशों की मुद्राओं को जब्त किया है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
10 करोड़ की विदेशी करेंसी जब्त 10 करोड़ की विदेशी करेंसी जब्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम एजेंसियां राज्य में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही हैं. चुनाव को देखते हुए पूरे राज्य में SST को नियुक्त किया गया है. गुरुवार को मुंबई से SST ने 10.8 करोड़ की विदेशी मुद्रा को जब्त किया. जांच टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर एक कार को शक के आधार पर रोका और जब इसकी जांच की गई तो इसमें से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.

Advertisement

कार से पकड़ी गई करेंसी में अमेरिका और सिंगापुर के डॉलर के साथ कई देशों की मुद्राएं शामिल हैं. जिस व्यक्ति को करेंसी के साथ पकड़ा गया है उसने बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक का दस्तावेज सामने रखे हैं और दावा किया है कि ये करेंसी उसने एयरपोर्ट से रिसीव की थी और उसे बैंक लेकर जा रहा था.  कार से जब्त की गई करेंसी बहुत ज्यादा थी और उसे आगे की जांच के लिए कस्टम को दे दिया गया है.

उल्हासनगर से भी 17 लाख जब्त

एक और जांच दल ने राज्य के उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से 17 लाख रुपये को एक गाड़ी से जब्त किया है. ये रकम कल्याण और मुरादाबाद के बीच रात के दो बजे पकड़ी गई. हालांकि पूछताछ के दौरान कार के ड्राइवर ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी. जांच टीम पकड़े गए कैश की जांच कर रही है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ये पैसा चुनाव के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था. एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. मामले की जानकारी रिटर्निंग अफ़सर विजयानंद असिसटेंट रिटर्निंग अफ़सर कल्याणी मोहिते ने दी. 

Advertisement

महाराष्ट्र में  20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा का चुनाव है और मतगणना 23 नवंबर को  है. चुनाव आयोग ने 15 अक्तूबर को राज्य में होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, जिसके बाद से महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू है, और जांच एजेंसियां पैनी नजर रखी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement