बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में किए जाएंगे करेक्शन... चुनाव आयोग का ऐलान, विपक्ष ने जताया विरोध

निर्वाचन आयोग बिहार सहित छह राज्यों में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण शुरू कर रहा है. इसका उद्देश्य अवैध विदेशी प्रवासियों को सूची से बाहर करना और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए प्रक्रिया यहीं से शुरू होगी. आयोग ने साक्ष्य सहित घोषणा पत्र अनिवार्य कर दिया है ताकि फर्जी दस्तावेज पर नाम दर्ज न हो सकें.

Advertisement
बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर) बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट की निष्पक्षता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए देश के छह राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा की है. इसकी शुरुआत इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में चुनाव की ओर बढ़ रहे बिहार से की जा रही है. आयोग का मुख्य उद्देश्य फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में शामिल हुए अवैध विदेशी प्रवासियों को बाहर करना है.

Advertisement

आयोग के अनुसार यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब कई राज्यों में बांग्लादेश और म्यांमार से आए अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. यही वजह है कि आयोग मतदाता सूची की अखंडता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठा रहा है. इसके लिए वह संविधान के अनुच्छेद 326 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 16 के प्रावधानों का पूरी तरह पालन करेगा.

यह भी पढ़ें: 'जिस तरह से मुलायम सिंह...', तेज प्रताप-अखिलेश की वीडियो कॉल के बाद गर्म हुई बिहार की सियासत

2003 में आखिरी बार किया गया था वोटर लिस्ट का करेक्शन

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बिहार में पिछली बार विशेष गहन पुनरीक्षण 2003 में किया गया था, लेकिन तब इतनी सख्ती नहीं बरती गई थी. उस समय राजनीतिक संरक्षण के चलते बड़ी संख्या में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करवा लिए थे.

Advertisement

इस बार आयोग ने प्रक्रिया को पारदर्शी और सख्त बनाने के लिए एक नया घोषणा पत्र पेश किया है. इसके तहत जो व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाना चाहता है, उसे यह साबित करना होगा कि वह या उसके माता-पिता 1 जुलाई 1987 से पहले भारत में जन्मे थे. यदि जन्म तिथि 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच की है, तो माता-पिता के जन्म के प्रमाण भी प्रस्तुत करने होंगे.

असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल भी शुरू होगी प्रक्रिया

बूथ स्तर के अधिकारी इस पुनरीक्षण के दौरान घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिहार के बाद असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी यह प्रक्रिया इस साल के अंत तक शुरू की जाएगी, क्योंकि इन राज्यों के विधानसभा कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कब? आया ये बड़ा अपडेट, पटना पहुंची ECI की टीम

हालांकि, विपक्षी दलों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि यह कदम भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है और मतदाता आंकड़ों में हेरफेर की आशंका है, लेकिन आयोग ने इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और संवैधानिक दायित्व के तहत बताया है.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement