Delhi Election: 'पारदर्शी हो वोटर लिस्ट से नाम काटने की प्रक्रिया', EC ने दिया आदेश

चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटर लिस्ट के स्पेशल समरी रिवीजन के संबंध में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की चिंताओं और सवालों को लेकर निर्देश जारी किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटर लिस्ट के स्पेशल समरी रिवीजन के संबंध में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की चिंताओं और सवालों को लेकर निर्देश जारी किया है. आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को निर्देश दिया है कि वे इन चिंताओं को दूर करें और चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने में पारदर्शिता सुनिश्चित करें.

Advertisement

आप ने लगाया था आरोप
आप के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर ये आपत्ति जताई थी कि वैध मतदाताओं का नाम बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है और ऐसा बीजेपी की शह पर हो रहा है. वहीं बीजेपी की यह मांग थी कि अवैध प्रवासियों और 'घोस्ट वोटर्स' को सूची से हटाया जाए. इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर आयोग ने प्रावधानों और दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर देने के लिए कहा है. मतदाताओं का हटना केवल चुनावी पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) की सत्यापन प्रक्रिया पर ही निर्भर होगा, विशेष रूप से तब जब किसी मतदान केंद्र पर हटाने की दर 2% से अधिक हो या जब एक ही व्यक्ति द्वारा पांच बार से अधिक आपत्तियां दर्ज की जाएं.

सीईओ दिल्ली की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य
राजनीतिक दलों के साथ दावे और आपत्तियों की सूचियों का नियमित आदान-प्रदान करने का भी निर्देश दिल्ली चुनाव कार्यालय को दिया गया है. साथ ही, इन्हें सीईओ दिल्ली की वेबसाइट पर अपलोड करना भी अनिवार्य होगा. चुनाव आयोग की कोशिश है कि पार्टियों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के लिए एक पारदर्शी समाधान प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए. ताकि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में बदलाव सटीक और निष्पक्ष हों.

Advertisement

इस प्रक्रिया के तहत, चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मतदाता सूची में फर्जी या अनधिकृत एंट्री की संभावना को न्यूनतम किया जाए, साथ ही योग्य मतदाताओं को हटाए जाने से भी बचाया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement