'विदेश जाने पर मुझे शर्म आती है कि दिल्ली...', केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने AAP सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 साल में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है. दिल्ली के लोगों को पानी, बिजली, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य सेवा के उनके अधिकार नहीं दिए गए हैं."

Advertisement
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर (तस्वीर: PTI/फाइल) केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर (तस्वीर: PTI/फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुझे विदेश में यह स्वीकार करने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी है. AAP पर स्वच्छ पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, आवास और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहर को पीछे छोड़ दिया गया है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों से आगामी चुनावों में सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करने का आग्रह किया. उन्होंने दिल्ली में दक्षिण भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान कहा, "जब भी मैं विदेश जाता हूं, तो दुनिया से एक बात छिपाता हूं. मुझे विदेश जाकर यह कहने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को घर नहीं मिलते, सिलेंडर नहीं मिलते, जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी नहीं मिलता और उन्हें आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिलता."

'पिछले 10 साल में दिल्ली को...'

एस जयशंकर ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 साल में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है. दिल्ली के लोगों को पानी, बिजली, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य सेवा के उनके अधिकार नहीं दिए गए हैं. अगर यहां की सरकार आपको आपके अधिकार नहीं देती है, तो 5 फरवरी को आपको इस सरकार को बदलने पर भी विचार करना चाहिए."

Advertisement

दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इस चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी मौजूदा सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह एक दशक से सत्ता में होने के बावजूद शहर में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में फेल रही है.

यह भी पढ़ें: मिडिल क्लास बदलेगा दिल्ली चुनाव का मूड? समझें- Income Tax राहत का राजधानी के वोटर्स पर कितना असर

जयशंकर ने आगे आरोप लगाया कि राजधानी के तौर पर दिल्ली को देश में सबसे अच्छे विकास का मॉडल होना चाहिए, लेकिन पिछले 10 सालों से यह पिछड़ रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement