विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे दिल्ली BJP चीफ वीरेंद्र सचदेवा! सामने आई वजह

क्या दिल्ली बीजेपी चीफ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने आलाकमान से कहा है कि वो दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंदर सचदेवा. (फइल फोटो) दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंदर सचदेवा. (फइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक सचदेवा चुनाव न लड़कर सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान से उन्होंने कहा है कि वो पार्टी की 70 सीटों पर उम्मीदवारों के लिए जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले वीरेंद्र सचदेवा आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर काफी आक्रामक हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि दिल्ली में मकान संख्या 0 पर एक 144 वोट बने हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में वोट बनाने का काम पूरे साल चलता है. पिछले 5 दिन से अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट दिख रही है, जिससे सीधा पता चलता है कि उनकी चोरी पकड़ी गई है. नई दिल्ली विधानसभा में पिछले दस सालों में कुछ किया नहीं. पहले ईवीएम के नाम पर रोना होता था और अब वोटर लिस्ट के नाम पर रो रहे हैं.

केजरीवाल लगा रहे वोट काटने के आरोप

दरअसल, दिल्ली के पू्र्व सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर दलितों और पूर्वांचलियों के वोट काटने का आरोप लगा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर हाल ही में उन्होंने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को भी चिट्ठी लिखी थी चिट्ठी में उन्होंने सवाल किया था कि क्या आरएसएस को लगता है कि ये जनतंत्र के लिए सही है? क्या आरएसएस को नहीं लगता कि बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

Advertisement

दिल्ली में जल्द हो सकता है चुनावों का ऐलान

बता दें कि दिल्ली कि 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी तक चुनाव होना है. हालांकि, अभी चुनावों की तारीखें सामने नहीं आई हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. अगले हफ्ते की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी. इस संबंध में चुनाव आयोग सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है. निर्वाचन आयोग में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक 12 से 14 फरवरी के बीच मतदान होने की उम्मीद है, और 17 फरवरी तक नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement