'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे...', दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP का नया नारा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आजतक से बातचीत में कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के शासन से पूरी तरीके से त्रस्त हो चुकी है. दिल्ली में भ्रष्टाचार चरम पर है. जमुना की सफाई नहीं हुई लोगों को साफ पानी नहीं मिलता. दिल्ली वाले केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति चाहते हैं. और दिल्ली का विकास चाहते हैं.

Advertisement
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने नया नारा दिया है दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने नया नारा दिया है

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर के आज शनविार से बीजेपी ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है. बीजेपी नए नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर गई है और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नया नारा दिया है. और बीजेपी का नया नारा है- "अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे."

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आजतक से बातचीत में कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के शासन से पूरी तरीके से त्रस्त हो चुकी है. दिल्ली में भ्रष्टाचार चरम पर है. जमुना की सफाई नहीं हुई लोगों को साफ पानी नहीं मिलता. दिल्ली वाले केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति चाहते हैं. और दिल्ली का विकास चाहते हैं.

Advertisement

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' नारा दिल्ली की जनता का नारा है. यह नारा दिल्ली की जनता की आवाज है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार दिल्ली को विकास के मॉडल पर आगे लेकर की जाएगी जिसका संकल्प हम ले रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने बिजली पानी के मुद्दे पर यह साफ कर दिया है कि दिल्ली की जनता को जो सुविधा मिलती आ रही है, चाहे वह बिजली की हो, चाहे वह 20 हजार लीटर पानी की सुविधा हो. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि जो पानी अरविंद केजरीवाल देते हैं, वह गंदा और सीवर का है. दिल्ली की जनता को बीजेपी की सरकार 20000 लीटर जो पानी देगी स्वच्छ जल होगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का भी निर्णय लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement