दिल्ली चुनाव में 981 उम्मीदवारों ने किए नामांकन, नई दिल्ली सीट पर क्यों है सबकी नजर

यूं तो नई दिल्ली सीट नामांकन के लिहाज से अव्वल रही. लेकिन अगर सीटों का ट्रेंड देखें तो ग्रामीण और अनाधिकृत कॉलोनियों वाली सीटों पर ज्यादा नामांकन हुए हैं. 20 से ज्यादा उम्मीदवारों ने मटियाला, बुराड़ी, मुंडका, रोहतास नगर और लक्ष्मी नगर जैसी सीटों पर नामांकन दाखिल किए हैं.

Advertisement
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर AAP के अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के बीच लड़ाई है. (PTI Photo) नई दिल्ली विधानसभा सीट पर AAP के अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के बीच लड़ाई है. (PTI Photo)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 में से सबसे हाई प्रोफाइल नई दिल्ली सीट पर 29 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटों के लिए कुल 981 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. चूंकि एक उम्मीदवार एक से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है, इसलिए कुल नामांकन की संख्या 1523 है. सभी 70 में से नई दिल्ली सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

Advertisement

दरअसल नई दिल्ली सीट तब से ज्यादा खास बन गई, जब मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस और बीजेपी ने भी हाई प्रोफाइल उम्मीदवार उतार दिए. कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से सांसद रहे और पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को यहां से उतारा है. कई सारे निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी लाइमलाइट में आने के लिए यहां से पर्चा भर दिया है.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में किरायेदारों को भी देंगे फ्री बिजली-पानी', अरविंद केजरीवाल का एक और बड़ा वादा

यूं तो नई दिल्ली सीट नामांकन के लिहाज से अव्वल रही. लेकिन अगर सीटों का ट्रेंड देखें तो ग्रामीण और अनाधिकृत कॉलोनियों वाली सीटों पर ज्यादा नामांकन हुए हैं. 20 से ज्यादा उम्मीदवारों ने मटियाला, बुराड़ी, मुंडका, रोहतास नगर और लक्ष्मी नगर जैसी सीटों पर नामांकन दाखिल किए हैं. नई दिल्ली के बाद मटियाला में 25 और बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में 22 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं. गौरतलब है कि बुराड़ी सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के लिए छोड़ी है.

Advertisement

कहीं विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकनों की बाढ़ आ गई तो, कई सीटों पर 10 से कम नामांकन हुए हैं. सबसे कम नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली कस्तूरबानगर सीट पर नामांकन हुआ. कस्तूरबा नगर से सिर्फ 6 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं. पटेल नगर, करोल बाग, मंगोलपुरी और गांधीनगर में भी 10 से कम उम्मीदवारों ने ही नामांकन भरे हैं. इनमें पटेल नगर, करोल बाग और मंगोलपुरी रिजर्व सीटें हैं. ग्रेटर कैलाश सीट पर भी 10 नामांकन पत्र भरे गए हैं.

यह भी पढ़ें: AAP, BJP और कांग्रेस... जानें- दिल्ली चुनाव के लिए घोषणा पत्र में किसने क्या वादे किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की आज आखिरी तारीख है. इसके बाद 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. निर्वाचन आयोग 20 जनवरी को ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर देगा, जो चुनावी मैदान में बने रहेंगे. बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement