Delhi Elections: वोटर कार्ड खो गया?... ना लें टेंशन, इन 12 डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक है तो भी डाल पाएंगे वोट

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. जो भी मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचे होंगे, उन्हें वोट डालने की इजाजत होगी. वोटिंग प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक मतदान केंद्र पर पहुंचा हर वोटर मतदान ना कर ले.

Advertisement
दिल्ली चुनाव में वोटर कार्ड नहीं होने पर मतदाता 12 अन्य दस्तावेजों की मदद से अपना वोट डाल सकेंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली चुनाव में वोटर कार्ड नहीं होने पर मतदाता 12 अन्य दस्तावेजों की मदद से अपना वोट डाल सकेंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. पोलिंग बूथ पर मतदाता कतार में लगे दिखे. दिल्ली के लोग शाम 6 बजे तक वोट डालेंगे. निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई सारे प्रयास किए हैं, जिसके अंतर्गत उन दस्तावेजों की लिस्ट भी जारी की गई है, जिनकी मदद से मतदाता वोटर आईडी कार्ड नहीं होने के बाद भी अपना वोट डाल सकेंगे. यानी आपने अगर अपना वोटर आईडी कार्ड कहीं रख दिया है या खो गया है, फिर भी आप वोट डाल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए.

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने वोट डालने के लिए 12 ऐसे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें फोटो आइडेंटिटी कार्ड के तौर पर वोटिंग वाले दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. ये डॉक्यूमेंट्स हैं...

1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पब्लिक सेक्टर यूनिट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी का एम्पलाई कार्ड
4. सांसद/विधायक/MLC द्वारा जारी किया सरकारी फोटो पहचान पत्र
5. बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी हुआ फोटो सहित पासबुक
6. पैन (PAN) कार्ड
7. रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया का जारी किया नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर कार्ड
8. मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड
9. श्रम मंत्रालय का हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड
10. समाज कल्याण मंत्रालय से जारी किया यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र (UDID)
11. फोटो सहित पेंशन डॉक्यूमेंट
12. आधार कार्ड

दिल्ली में कब से कब तक होगी वोटिंग

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6  बजे तक जारी रहेगी. जो भी मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचे होंगे, उन्हें वोट डालने की इजाजत होगी. वोटिंग प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक मतदान केंद्र पर पहुंचा हर वोटर मतदान ना कर ले. पिछले दो विधानसभा चुनावों की बात करें तो दिल्ली में 60% से ज्यादा वोटिंग हुई थी. साल 2015 में रिकॉर्ड तोड़ 67.47% और 2020 में 62.60% वोट पड़े थे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है. चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement