1.4 करोड़ की संपत्ति, डेढ़ करोड़ का एजुकेशन लोन, जानें पांच साल में कितनी बढ़ी मनीष सिसोदिया की नेट वर्थ

हलफनामे के मुताबिक मनीष सिसोदिया पर बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया हुआ 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन भी है. अचल संपत्ति के तहत सिसोदिया के दो फ्लैट हैं, गाजियाबाद और मयूर विहार जिनकी कीमत क्रमश: 23 लाख रुपये और 70 लाख रुपये है.

Advertisement
जंगपुरा से AAP के उम्मीदवार हैं मनीष सिसोदिया (फोटो: PTI) जंगपुरा से AAP के उम्मीदवार हैं मनीष सिसोदिया (फोटो: PTI)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने परिवार की कुल संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये घोषित की है. चल संपत्ति की बात करें तो सिसोदिया ने अपने नाम पर 34.43 लाख और अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के नाम पर 12.87 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है.

30 लाख रुपये बढ़ी संपत्ति

Advertisement

हलफनामे के मुताबिक मनीष सिसोदिया पर बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया हुआ 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन भी है. अचल संपत्ति के तहत सिसोदिया के दो फ्लैट हैं, गाजियाबाद और मयूर विहार जिनकी कीमत क्रमश: 23 लाख रुपये और 70 लाख रुपये है.

2020 के एफिडेविट से तुलना करें तो मनीष सिसोदिया की चल संपत्ति करीब 30 लाख रुपये बढ़ी है. वहीं उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की संपत्ति में लगभग 10 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. अचल संपत्ति की बात करें तो उनके गाजियाबाद वाले फ्लैट की कीमत 2 लाख रुपये और मयूर विहार वाले फ्लैट की कीमत 5 लाख रुपये बढ़ी है.

जंगपुरा से मैदान में मनीष सिसोदिया

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपडगंज के बजाय जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में पार्टी में शामिल हुए शिक्षाविद् अवध ओझा सिसोदिया की जगह पटपडगंज सीट से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी का आरोप है कि सिसोदिया हार की डर की वजह से अपनी सीट छोड़कर जंगपुरा गए हैं.

Advertisement

पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2020 में हुए चुनाव में उन्हें यहां से बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी और बहुत करीबी मुकाबले में वह महज 3207 वोटों से चुनाव जीत पाए थे. तब शुरुआती रुझानों में मनीष सिसोदिया बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन बाद में बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement