आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने परिवार की कुल संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये घोषित की है. चल संपत्ति की बात करें तो सिसोदिया ने अपने नाम पर 34.43 लाख और अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के नाम पर 12.87 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है.
30 लाख रुपये बढ़ी संपत्ति
हलफनामे के मुताबिक मनीष सिसोदिया पर बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया हुआ 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन भी है. अचल संपत्ति के तहत सिसोदिया के दो फ्लैट हैं, गाजियाबाद और मयूर विहार जिनकी कीमत क्रमश: 23 लाख रुपये और 70 लाख रुपये है.
2020 के एफिडेविट से तुलना करें तो मनीष सिसोदिया की चल संपत्ति करीब 30 लाख रुपये बढ़ी है. वहीं उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की संपत्ति में लगभग 10 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. अचल संपत्ति की बात करें तो उनके गाजियाबाद वाले फ्लैट की कीमत 2 लाख रुपये और मयूर विहार वाले फ्लैट की कीमत 5 लाख रुपये बढ़ी है.
जंगपुरा से मैदान में मनीष सिसोदिया
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपडगंज के बजाय जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में पार्टी में शामिल हुए शिक्षाविद् अवध ओझा सिसोदिया की जगह पटपडगंज सीट से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी का आरोप है कि सिसोदिया हार की डर की वजह से अपनी सीट छोड़कर जंगपुरा गए हैं.
पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2020 में हुए चुनाव में उन्हें यहां से बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी और बहुत करीबी मुकाबले में वह महज 3207 वोटों से चुनाव जीत पाए थे. तब शुरुआती रुझानों में मनीष सिसोदिया बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन बाद में बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी.
अमित भारद्वाज