'दिल्ली में रमेश बिधूड़ी को BJP बनाएगी CM का चेहरा...', अरविंद केजरीवाल का दावा

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से पूछा है कि दिल्ली में पार्टी की तरफ से किसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा. उन्होंने अपने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनाया है. बिधूड़ी ने बीते दिनों सीएम आतिशी पर 'भद्दी' बयानबाजी की थी, जिसपर खूब विवाद हुआ था.

Advertisement
AAP चीफ अरविंद केजरीवाल AAP चीफ अरविंद केजरीवाल

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने फाइनल कर लिया है कि पार्टी का सीएम फेस कौन होगा. पार्टी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के नाम पर मुहर लगाई है. यह बात उन्होंने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई. इसके साथ ही कहा कि दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि किस पार्टी से कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनाएगी. अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए उन्हें बधाई भी दी.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंंने कहा, "मैं रमेश बिधूड़ी को भाजपा के सीएम उम्मीदवार बनने पर बधाई देता हूं. मैं बिधूड़ी जी से आग्रह करता हूं कि वे दिल्लीवासियों को बताएं कि पिछले दस सालों में बतौर सांसद उन्होंने क्या-क्या किया है. लोगों को तय करना है कि उनके लिए कौन सही है."

यह भी पढ़ें: Delhi Elections: 'बीजेपी नेताओं ने अपने पते पर फर्जी वोटर ID की एप्लीकेशन दी', AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप

बीजेपी ने सीईसी की मीटिंग में तय किया सीएम फेस

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया था कि अरविंद केजरीवाल ही सीएम का चेहरा होंगे. बीजेपी का पता नहीं चल रहा है कि उसका सीएम फेस कौन होगा." उन्होंने दावा किया, "बीजेपी की सीईसी की मीटिंग में तय हुआ है कि रमेश बिधूड़ी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार होंगे. अगले एक-दो दिन में सूत्रों के मुताबिक औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. मैं इसके लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं."

Advertisement

रमेश बिधूड़ी से दिल्ली वालों के लिए पूछा विजन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता की ओर से मांग करता हूं कि रमेश बिधूड़ी जी बताएं कि दस साल बतौर सांसद उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया. वो अपना विजन बताएं कि दिल्ली के लोगों का उनका विजन क्या है. जब उनका औपचारिक ऐलान हो जाएगा तो जनतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए एक दिन दिल्ली के लोगों के सामने आम आदमी पार्टी और बीजेपी के जो भी सीएम का चेहरा होंगे, उनके बीच एक सार्वजनिक बहस होनी चाहिए."

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ रखा जाए...', केजरीवाल से मिले हिंदू महासभा के अध्यक्ष, राष्ट्रीय राजधानी का नाम बदलने की मांग

दिल्ली की सुरक्षा पर क्या बोले केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम इंतजार करेंगे कि अगर रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान हो जाएगा तो आगे क्या करना है. वोटर्स में हेराफेरी को लेकर कहा कि बीजेपी के ही कुछ लोगों ने उन्हें वो डॉक्यूमेंट्स दिए थे कि क्या चल रहा है. दिल्ली में सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि ये आप दिल्ली की जनता से पूछ लीजिए, कि कैसे दिल्ली में गोलियां चल रही है. दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने बीते दिनों सीएम आतिशी पर अपमानजनक बयानबाजी की थी, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त ने 'भद्दा कमेंट' बताया था. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी इसका पुर्जोर विरोध किया था, जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल उनपर कटाक्ष कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement