'तिहाड़ जेल में बीजेपी से मिला था CM पद का ऑफर', मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि बीजेपी ने मुझे धमकी दी थी. उन्होंने कहा, "मुझसे कहा गया कि या तो अरविंद केजरीवाल को छोड़ दो, या हम तुम्हें जेल में सड़ा देंगे."

Advertisement
AAP लीडर मनीष सिसोदिया AAP लीडर मनीष सिसोदिया

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

दिल्ली (Delhi) के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, "बीजेपी ने मुझे पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया. जब मैं तिहाड़ जेल में था, तो बीजेपी ने मुझे मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी." मनीष सिसोदिया आगे कहते हैं, "उन्होंने (बीजेपी) मुझसे कहा कि हम AAP विधायकों को तोड़ देंगे और आपको सीएम बना देंगे." 

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने बताया कि बीजेपी ने मुझे धमकी दी थी. उन्होंने कहा, "मुझसे कहा गया कि या तो अरविंद केजरीवाल को छोड़ दो, या हम तुम्हें जेल में सड़ा देंगे."

दिल्ली में 5 फरवरी को होंगे मतदान

दिल्ली विधानसभा के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव 5 फरवरी 2025 को होने हैं, जिसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान 3 से 5 फरवरी तक बंद रहेंगे. यह फैसला दिल्ली में विधानसभा चुनाव के कारण लिया गया है. 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement