दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, लोकेश बंसल ने थामा AAP का दामन

कांग्रेस नेता लोकेश बंसल ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. लोकेश बंसल कांग्रेस की नई दिल्ली लोकसभा सीट के प्रभारी थे. लोकेश बंसल के आप में शामिल होने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में आप आदमी पार्टी को हराने के लिए काम कर रही है. नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का अध्याय खत्म हो गया है. 

Advertisement
केजरीवाल. केजरीवाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में भगदड़ मची हुई है. इसी बीच कांग्रेस नेता लोकेश बंसल ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. लोकेश बंसल कांग्रेस की नई दिल्ली लोकसभा सीट के प्रभारी थे.

लोकेश बंसल के आप में शामिल होने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में आप आदमी पार्टी को हराने के लिए काम कर रही है. नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का अध्याय खत्म हो गया है. 

Advertisement

केजरीवाल ने ये भी कहा कि नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में लोकेश बंसल और उनके समर्थक ही कांग्रेस के लिए मजबूत कार्यकर्ता थे. अब उनके आप में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी नई दिल्ली सीट पर जीरो हो गई है. वहीं, आप में शामिल होने के बाद बंसल ने कहा, 'वह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में जीत के लिए बड़ा अंतर सुनिश्चित करेंगे.'

नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मैदान में हैं. इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि इस सीट पर बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से 2013 में पहली बार केजरीवाल ने चुनाव जीता. इसके बाद उन्होंने 2015 और 2020 में इस सीट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

5 फरवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement