बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दल जमकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं. ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहरसा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'कांग्रेस को विकास नहीं, बुर्का चाहिए.' योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश में लगा है और फर्जी वोटिंग कराने की तैयारी कर रहा है.
योगी ने कहा, 'ये लोग चेहरा नहीं दिखाएंगे, फर्जी वोट डलवाएंगे. इनकी साजिश को पूरा नहीं होने देना है.' उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को विकास की राह पर बनाए रखने के लिए एनडीए को फिर मौका दें.
जनसभा में योगी ने मोदी सरकार की योजनाओं और ‘डबल इंजन सरकार’ की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.
योगी का विपक्ष पर वार
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
सीएम योगी ने कांग्रेस पर धार्मिक आस्था का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस के शासनकाल में वे भगवान राम और भगवान कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. उन्होंने घुसपैठियों को देश में घुसने दिया, जिससे अराजकता फैली.'
'RJD ने परिवार के लिए काम किया'
RJD पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा, 'राजद ने सिर्फ अपने परिवार के विकास के लिए काम किया, बिहार के लिए नहीं. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश ही उनका परिवार है, लेकिन लालू जी कहते हैं कि राबड़ी देवी का परिवार ही उनका परिवार है. यही इनकी सोच है. एनडीए देश के लिए काम करता है, और बिहार की डबल इंजन सरकार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है.'
योगी ने जनता से अपील की कि बिहार को परिवारवाद और अराजकता की राजनीति से बचाने के लिए एनडीए सरकार को फिर मौका दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है, और यही असली विरासत है जिसे आगे बढ़ाना है.
'अब पहचान का संकट नहीं'
'जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार में पहचान का कोई संकट नहीं है. कांग्रेस और आरजेडी के शासनकाल में युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार का नौजवान अपनी पहचान छिपाता था. आरजेडी के समय तो हालात ऐसे थे कि अगर कोई सड़कों के निर्माण की बात करता था, तो कहा जाता था- सड़क बनाओगे तो कच्ची शराब कैसे बनाओगे? आरजेडी के लोग यही कहा करते थे.'
'पहले विकास का पैसा बंट जाता था'
योगी ने आगे कहा कि पहले विकास का पैसा कांग्रेस, आरजेडी और उनके साथियों के बीच बंट जाता था. गरीब देखता रह जाता था, जबकि ये लोग बिहार का पैसा विदेशों के बैंकों में अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जमा करते थे और अपने खजाने भरते थे. लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कह दिया है कि भ्रष्टाचार नहीं चलेगा और माफियाराज नहीं चलेगा.
योगी बोले, 'इसका उदाहरण देखना हो तो उत्तर प्रदेश देखिए. सिद्धार्थनाथ सिंह जी, जो हमारे साथ मंत्री रहे हैं, उनकी ही विधानसभा में एक दुर्दांत माफिया था. उसके बंगले को हमने खाली करवाया, बुलडोजर चलवाया, और फिर उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनवाए और उन्हें सौंप दिए.'
aajtak.in