बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पुरजोर वकालत की है. उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव सिर्फ सरकार नहीं चुनेगा, बल्कि यह तय करेगा कि अगले 25 सालों में बिहार किस दिशा में आगे बढ़ेगा.
अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान जैसे ऊर्जावान और दूरदर्शी युवा नेता को अगर बिहार की कमान सौंपी जाती है, तो राज्य के विकास की गति तेज होगी. उन्होंने कहा, “बिहार के युवाओं और आम जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व अगर कोई कर सकता है, तो वह चिराग पासवान हैं. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने अब तक अच्छा काम किया है, लेकिन अब समय है एक नई छलांग लगाने का. इसके लिए राज्य को एक ऐसे युवा नेता की जरूरत है, जिसके पास स्पष्ट विजन और ऊर्जा हो. अरुण भारती के अनुसार, चिराग इस भूमिका के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं.
हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि गठबंधन की मर्यादाएं हैं, लेकिन उम्मीद है कि निकट भविष्य में चिराग पासवान को बिहार में एक बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
रोहित कुमार सिंह