'किसी युवा नेता को आगे आना चाहिए...', बिहार के सांसद ने की चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाए जाने की वकालत

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पुरजोर वकालत की है. उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव सिर्फ सरकार नहीं चुनेगा, बल्कि यह तय करेगा कि अगले 25 सालों में बिहार किस दिशा में आगे बढ़ेगा.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (File Photo) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (File Photo)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पुरजोर वकालत की है. उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव सिर्फ सरकार नहीं चुनेगा, बल्कि यह तय करेगा कि अगले 25 सालों में बिहार किस दिशा में आगे बढ़ेगा.

Advertisement

अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान जैसे ऊर्जावान और दूरदर्शी युवा नेता को अगर बिहार की कमान सौंपी जाती है, तो राज्य के विकास की गति तेज होगी. उन्होंने कहा, “बिहार के युवाओं और आम जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व अगर कोई कर सकता है, तो वह चिराग पासवान हैं. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.”

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने अब तक अच्छा काम किया है, लेकिन अब समय है एक नई छलांग लगाने का. इसके लिए राज्य को एक ऐसे युवा नेता की जरूरत है, जिसके पास स्पष्ट विजन और ऊर्जा हो. अरुण भारती के अनुसार, चिराग इस भूमिका के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं.

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि गठबंधन की मर्यादाएं हैं, लेकिन उम्मीद है कि निकट भविष्य में चिराग पासवान को बिहार में एक बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement