बिहार में दोगुना हुआ BLO का वेतन, SIR में शामिल चुनाव कर्मचारियों को भी मिली बड़ी सौगात

बिहार में शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision - SIR) के तहत, BLO को 6,000 रुपये का विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. यह सुविधा अभी बिहार से शुरू हुई है और आगे अन्य राज्यों में भी लागू हो सकती है. ये उनको पहले से मिल रहे मेहनताना से दोगुना है.

Advertisement
बिहार में BLO और SIR प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है (फाइल फोटो- ITG) बिहार में BLO और SIR प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है (फाइल फोटो- ITG)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

चुनाव से पहले जब राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के वादे कर रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. आयोग ने देशभर में तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना करने का फैसला किया है. इसके साथ ही BLO पर्यवेक्षकों (Supervisors) के पारिश्रमिक में भी बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

इतना ही नहीं, आयोग ने इतिहास में पहली बार निर्वाचक निबंधन अधिकारियों (ERO) और सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारियों (ARO) को भी मानदेय देने का फैसला किया है.

BLO को मिलेगा 6,000 रुपये का विशेष प्रोत्साहन

बिहार में शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision - SIR) के तहत, BLO को 6,000 रुपये का विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. यह सुविधा अभी बिहार से शुरू हुई है और आगे अन्य राज्यों में भी लागू हो सकती है. ये उनको पहले से मिल रहे मेहनताना से दोगुना है.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

किसका बढ़ा कितना वेतन-

2015 के बाद पहली बार हुआ बड़ा बदलाव

चुनाव आयोग ने बताया कि इससे पहले BLO के पारिश्रमिक में आखिरी बार 2015 में संशोधन हुआ था. अब लगभग 9 साल बाद BLO और पर्यवेक्षकों को उनकी मेहनत का बेहतर मेहनताना देने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने क्यों लिया यह फैसला?

आयोग ने कहा है कि लोकतंत्र की बुनियाद शुद्ध और सटीक मतदाता सूची होती है. इसे तैयार करने में BLO, ERO और ARO की मेहनत सबसे अहम होती है. ये अधिकारी मतदाताओं की सहायता करते हैं और हर घर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, हटाने या सुधारने जैसे काम करते हैं. चुनाव आयोग का मानना है कि इन चुनाव कर्मियों को उनकी मेहनत के मुताबिक मुआवजा देना जरूरी है ताकि वे और बेहतर ढंग से काम कर सकें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement