दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल-बदल जारी है. बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश रतन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने 2020 में बीजेपी की टिकट पर रिजर्व सीट पटेल नगर से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें AAP के राजकुमार आनंद से हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद बीते जुलाई महीने में AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
प्रवेश रतन जाटव समुदाय से आते हैं. उन्हें पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में AAP में शामिल कराया गया. ऐसा माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से अपना बदला ले लिया है. पटेल नगर से AAP के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने इसी साल अप्रैल महीने में पार्टी छोड़ दी थी और जुलाई महीने में AAP के विधायक करतार सिंह तंवर के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. बाद में विधानसभा स्पीकर ने उन्हें विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था. अब AAP ने पटेल नगर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे प्रवेश रतन को शामिल करा लिया है.
चुनाव में आमने-सामने हो सकते हैं राजकुमार और प्रवेश रतन
प्रवेश रतन ने 2020 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा था और राजकुमार आनंद से 30 हजार वोटों से हार गए थे. फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों में, दोनों नेता अपनी नई पार्टियों के उम्मीदवारों के रूप में फिर से एक-दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं.
प्रवेश रतन ने AAP में ज्वाइनिंग करते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के कामकाज से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों की सुविधाओं के लिए योजनाएं शुरू की और पैसा बचाने में मदद की, वो प्रभावित करने वाली है.
aajtak.in