श्रीनगर के डल झील के किनारे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी सियासी पंचायत हो रही है. 'पंचायत आजतक' इस कार्यक्रम में तमाम दलों के नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान मंच पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व सांसद नासिर हुसैन और बीजेपी के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने तमाम सवालों के जवाब दिए.
इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. खटाना ने जहां कांग्रेस पर राज्य को पीछे धकेलने का आरोप लगाया तो वहीं नासिर हुसैन ने आरोप लगाया कि बीजेपी एलजी के जरिए राज्य में घोटालों को अंजाम दे रही है.
ये चाहते हैं कानून का राज ना हो- खटाना
बीजेपी नेता खटाना ने कहा, 'इनके जमाने में लंबी-लंबी लाइन होती थी, शाम को कश्मीर में 9-10 मां विधवा होती थीं, बच्चे यतीम होती थीं. अगर इसको ये सियासी आजादी समझते हैं तो मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर की आवाम के सामने मुझे ये सच बोलना चाहिए कि ये चाहते हैं कि यहां कानून का राज ना हो, लोगों के बच्चे मरते रहें और हम जेड प्लस-प्लस में हुकूमत करते रहे हैं. हम भारत की सरकार से बारगेनिंग करते रहे हैं. हम लोगों को मजबूर करते रहे हैं कि वो एडहॉक की नौकरी करते रहें. कभी सोचा नहीं था कि जम्मू कश्मीर के सरपंच ने कि उसके खाते में सालाना 23 लाख से ज्यादा आएंगे. ये उसको आजादी समझते हैं कि हमारे पास अलग-अलग फंड से पैसा आए और और हम उसको अलग-अलग जगह से खर्चा करें.'
यह भी पढ़ें: जब BJP से गठबंधन के सवाल पर इल्तिजा मुफ्ती ने सुनाया लालू यादव और क्लिंटन से जुड़ा किस्सा
कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी के नए कश्मीर के सवाल पर कांग्रेस नेता नासिर हुसैन ने कहा, 'जब से बीजेपी की सरकार आई है एलजी के प्रॉक्सी के रूप में, कितने लोग मारे गए हैं, कितने हादसे हुए हैं, कितने आतंकी हमले हुए हैं, अगर उसका आंकड़ा भाजपा लोगों के सामने रख दे तो हम चर्चा कर लेंगे. जब से ये एलजी बने हैं हर चीज में स्कैम है. अमित शाह कह रहे हैं कि हम पांच लाख लोगों को नौकरी देंगे, हम तो पूछेंगे कि 1 लाख नौकरी दे दें.'
पूर्व सांसद नासिर हुसैन ने आगे कहा, 'सरकार को लोगों के सामने आंकड़े रखने चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी.' नासिर हुसैन ने कहा कि यहां पर हर क्षेत्र में लूट खसोट मची हुई है. यहां साढ़े चार हजार स्कूल बंद हुए, अस्पताल बंद हुए. आप कह रहे हैं कि प्रोटेस्ट बंद हुए हैं, वो तो होंगे ही क्योंकि कोई आदमी अगर बोलता है तो उसको बंद कर देते हैं. ये बाहर के लोगों को यहां इनवाइट कर रहे हैं, उनको काम दे रहे हैं.
कांग्रेस की सरकार आती है तो क्या 370 हटेगी? इसका जवाब देते हुए नासिर हुसैन ने कहा, 'हम कह रहे हैं कि पूरा स्टेटहुड देंगे, स्पेशल स्टेट्स देंगे, स्पेशल पैकेज देंगे. जब आर्टिकल 370 खत्म हो रहा था, उस दिन हम संसद के वेल में खड़े होकर विरोध कर रहे थे.'
यह भी पढ़ें: 'अब क्यों मिली बेल?' इंजीनियर राशिद की पॉलिटिक्स पर इल्तिजा मुफ्ती के सवाल
साइंटिफिक तरीके से खत्म किया आतंकवाद- बीजेपी
वहीं खटाना ने कहा, 'जिस बीमारी को दूसरे देश से फैलाया जाता है, कश्मीर में क्या है कि यहां कि आवाम ने ठान लिया कि हम अमन चाहते हैं, हम बिजनेस चाहते हैं, हमारी प्रोफेशनल फोर्सेज ने उसका नेटवर्क या इकोसिस्टम था उसे साइंटिफिक तरीके से खत्म किया. उससे आतंकवाद कम हुआ. अब जम्मू क्षेत्र में नई तकनीक का इस्तेमाल होना शुरू हुआ. आप आंकड़े की तुलना करिए दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.'
aajtak.in