बिहार: 'सरकार में आए तो देंगे 200 यूनिट फ्री बिजली', तेजस्वी यादव ने किया वादा

तेजस्वी यादव ने कहा, 'राज्य के लोग अत्यधिक बिजली दरों और स्मार्ट प्री-पेड मीटरों द्वारा अनियमित बिलिंग से जूझ रहे हैं, जिन्हें 'स्मार्ट चीटर' कहना चाहिए. हम चीजों को सही करना और 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करके लोगों को राहत देना चाहते हैं. हम सत्ता में आने पर ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन तब तक भी हम इसके लिए नीतीश कुमार सरकार पर दबाव डालेंगे.'

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के नेतृत्व वाले 'महागठबंधन' की सरकार बनने पर पूरे बिहार में उपभोक्ताओं को '200 यूनिट मुफ्त बिजली' देने का वादा किया. मुंगेर में पत्रकारों से बात करते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक 'रोडमैप' तैयार कर रही है जिसे जनता के सामने रखा जाएगा.

Advertisement

'हम 200 यूनिट मुफ्त बिजली देना चाहते हैं'

तेजस्वी यादव ने कहा, 'राज्य के लोग अत्यधिक बिजली दरों और स्मार्ट प्री-पेड मीटरों द्वारा अनियमित बिलिंग से जूझ रहे हैं, जिन्हें 'स्मार्ट चीटर' कहना चाहिए. हम चीजों को सही करना और 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करके लोगों को राहत देना चाहते हैं. हम सत्ता में आने पर ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन तब तक भी हम इसके लिए नीतीश कुमार सरकार पर दबाव डालेंगे.'

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वह नहीं रहे जो वह थे और वह उस मंडली का 'मुखौटा' बन गए हैं जो राज्य में सत्ता खींचती है. आरजेडी नेता ने बिहार के लिए विशेष दर्जा सुरक्षित करने और वंचित जातियों के लिए बढ़ा हुआ कोटा प्रदान करने वाले कानूनों की रक्षा करने में 'विफलता' के लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

'जनता का पैसा बर्बाद कर रही सरकार'

उन्होंने आरोप लगाया कि 'महिला संवाद यात्रा' के लिए 250 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री जल्द ही शुरू करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'सार्वजनिक धन को बर्बाद किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि नौकरशाही को लूटने की खुली छूट दे दी गई है.'

तेजस्वी ने हाल के विधानसभा उप-चुनावों में अपनी पार्टी की हार पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'उपचुनाव कभी भी इस बात का संकेत नहीं होते कि विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है. ऐसा कई बार देखा जा चुका है. यह भी याद रखें कि 2020 में महागठबंधन लगभग फिनिशिंग लाइन पर पहुंच चुका था.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement