बिहार: वोटिंग लिस्ट वेरिफिकेशन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही पर BLO निलंबित, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

प्रशासन ने बताया कि BLO की इस हरकत को गंभीरता से लिया गया है और उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि प्रशासन ने उस BLO का नाम सार्वजनिक नहीं किया है.

Advertisement
बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच शुरू (File Photo: ITG) बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच शुरू (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • पटना,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) अभियान में लापरवाही बरतने वाले एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को बेगूसराय जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है.

भ्रामक और तथ्यहीन जानकारियां शेयर करने का आरोप
जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह BLO मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में SIR अभियान के तहत नियुक्त था और पेशे से एक पंचायत शिक्षक है. आरोप है कि उसने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी कुछ भ्रामक और तथ्यहीन जानकारियां मीडिया चैनलों के साथ साझा कीं, जिससे आम लोगों में भ्रम फैलने की आशंका थी.

Advertisement

प्रशासन ने बताया कि BLO की इस हरकत को गंभीरता से लिया गया है और उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि प्रशासन ने उस BLO का नाम सार्वजनिक नहीं किया है.

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. ऐसे में चुनाव आयोग (EC) ने राज्य भर में मतदाता सूची को लेकर सत्यापन और सुधार का विशेष अभियान शुरू किया है. इस प्रक्रिया के तहत बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता की जानकारी सत्यापित कर रहे हैं, नए मतदाताओं का नाम जोड़ रहे हैं और पुराने या मृत लोगों के नाम हटा रहे हैं.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलत सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

बेगूसराय प्रशासन ने अन्य BLO और अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि वे मतदाता सूची के काम को गंभीरता से लें और किसी भी हालत में नियमों का उल्लंघन न करें. मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement