'अरविंद केजरीवाल चौथी बार लौटेंगे', AAP ने Exit Polls को किया खारिज

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अब नतीजे के लिए 8 फरवरी का इंतजार है. इसी बीच एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं. अधिकतर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अब नतीजे के लिए 8 फरवरी का इंतजार है. इसी बीच एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं. अधिकतर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रतिक्रिया सामने आई है. AAP ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार सत्ता में लौटें.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पिछले एग्जिट पोल ने भी आम आदमी पार्टी को "कम आंका" था, लेकिन 2015 और 2020 के चुनावों में पार्टी जीत गई थी.

पीटीआई के मुताबिक रीना गुप्ता ने कहा कि आप किसी भी एग्जिट पोल को देखें, चाहे 2013, 2015 या 2020 में, आम आदमी पार्टी को हमेशा कम सीटें मिलती दिखाई गईं, लेकिन वास्तविक परिणामों में उसे अधिक सीटें मिली थीं. 

अधिकांश एग्जिट पोल ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है, जबकि माइंड ब्रिंक और वीप्रेसाइड ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के लिए जीत का अनुमान लगाया है. माइंड ब्रिंक ने जहां आम आदमी पार्टी को 44-49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, वीप्रेसाइड ने 46-52 सीटों के बीच सीटों का अनुमान लगाया है. 

Advertisement

MATRIZE ने आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि बीजेपी को 35-40 सीटें मिलने की बात कही गई है. वहीं पीपुल्स पल्स ने आम आदमी पार्टी को 10-19 सीटें, जबकि बीजेपी को 51-60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. Pmarq ने AAP को 21 से 31 सीटों का अनुमान लगाया है, जबकि बीजेपी को 39-49 सीटें मिलने की बात कही है. JVC ने AAP को 22-31 सीटें, तो बीजेपी को 39-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

AAP की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली के लोगों ने पार्टी के लिए निर्णायक रूप से मतदान किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement